PhD Entrance Test: हिंदी में भी होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा, छात्रों के विरोध को देख NTA ने वापस लिया फैसला

[ad_1]

विस्तार


बीएचयू समेत देश के चार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीएचडी के दाखिले की प्रवेश परीक्षा अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषय में कराई जाएगी। छात्रों के विरोध और आपत्तियों को देख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कई बदलाव किए हैं। शुक्रवार को एनटीए की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए संशोधन का नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अब निगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व के विकल्प के अनुसार आवेदन कर दिया है वह बदलाव कर सकते हैं। करेक्शन विंडो खोल दी गई है। एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर ने एनटीए प्रवेश परीक्षा में सात बिंदुओं पर बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया।

विज्ञान के विषय की भाषा केवल अंग्रेजी

एनटीए ने कहा है कि विश्वविद्यालय की आरक्षण नीतियों को उनके अनुसार ही लागू किया जाएगा। मानविकी, कला, संस्कृति, कॉमर्स, वित्त की प्रवेश परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में रखा गया है। विज्ञान के विषय की भाषा केवल अंग्रेजी होगी। भाषा की परीक्षा उसी भाषा के अलावा हिंदी व अंग्रेजी में भी होगी। आधुनिक भारतीय भाषा और साहित्य अध्ययन की परीक्षाएं सिर्फ अंग्रेजी में कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें: शहीदों की याद में बनारस में कल निकलेगी तिरंगा यात्रा, 14 विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे शामिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *