PHOTOS : गाजा में IDF का दोतरफा हमला, 600 से अधिक आतंकी ठिकाने ध्वस्त, हमास ने जारी किया बंधकों का वीडियो

[ad_1]

Israel Hama War

गाजा पट्टी धुंआ-धुंआ हो गई है. सड़क, गली और मोहल्ले के जर्रे-जर्रे पर इजराइली बारूद आग बनकर बरस रहा है. इजराइल और हमास के बीच की जंग अपने चरम पर पहुंच गई है. दोनों ओर से हमले हो रहे हैं, लेकिन इजराइल जितना बारूद गाजा पट्टी पर बरसा रहा है इससे पहले इतना भीषण हमला इजराइल ने किसी पर भी नहीं किया है. हमास के सैकड़ों ठिकानों पर इजराइल बम बरसा कर उन्हें तबाह कर चुका है.

Israel Hama War

इजराइल के हमलों से हमास के आतंकी के साथ-साथ आम लोगों की भी मौत हो रही है. टीवी न्यूज के मुताबिक, इजराइली हमले में अब तक 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजराइल के भी 1400 के करीब लोग मारे गये हैं. वहीं, हर बदलते दिन के साथ इजराइल का हमला तेज होता जा रहा है.

Israel Hama War

इजराइल की सेना हवाई कार्रवाई के साथ-साथ अब जमीनी हमला भी कर चुकी है. जमीन से आईडीएफ के जवान गाजा पट्टी में घुसकर आतंकियों को निशाना बना रहे हैं. सेना आतंकियों पर दो तरफ से हमला कर रही है. शहर के पूरब और पश्चिम से इजराइली टैंक आग के गोले बरसा रहे हैं.

Israel Hama War

हमास के आतंकियों का सुरंग सबसे बड़ी हथियार है. गुरिल्ला पद्धति से युद्ध करने में हमास के आतंकियों को महारत हासिल है. लेकिन अब इजराइल ने सुरंगों का भी पुख्ता इंतजाम कर दिया है. इजराइल की सेना स्पंज बम से हमला कर रही है. स्पंज बम सुरंग के मुहाने में डालते ही यह कठोर हो जाती है.

Israel Hama War

इसके अलावा इजराइल ऐसे बम बनाने की कोशिश में जुड़ा है जो फटते ही स्पंज का निर्माण करेगा और जिसे किसी भी हथियार से काटा नहीं जा सकेगा. अगर इजराइल स्पंज बमों से हमला करता है तो हमास के आतंकियों के लिए सुरंग मौत की सुरंग भी बन सकती है.

Israel Hama War

इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि उसके सैनिकों ने रात भर में इमारतों और सुरंगों के भीतर से हमला करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया और हवाई हमलों में एक इमारत को ध्वस्त कर दिया गया जिसका इस्तेमाल हमास कर रहा था.

Israel Hama War

सेना ने यह भी कहा है कि हमले में सेना ने आतंकवादियों के 600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है जिसमें हथियार डिपो और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग स्थल भी शामिल हैं.

Israel Hama War

इजराइल की तरफ से बमबारी के बीच गाजा के अधिकतर हिस्सों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अचानक बंद होने के दो दिन बाद, भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में रविवार को संचार सेवाएं धीरे-धीरे बहाल हो गईं.

Israel Hama War

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय संबंधी कार्यालय ने बताया कि उत्तर गाजा में संचालित 10 अस्पतालों को हाल के दिनों में जगह खाली करने का आदेश मिला है. हजारों मरीजों और कर्मियों के साथ करीब 1,17,000 विस्थापित लोग इन अस्पतालों में रह रहे हैं.

Israel Hama War

वहीं, फलस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के दौरान पकड़ी गईं तीन महिला बंधकों को दिखाने के मकसद से एक वीडियो जारी किया है. महिलाओं में से एक ने संभवत दबाव में बंधक संकट पर इजराइल की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए एक संक्षिप्त बयान दिया. बता दें, हमास के उग्रवादियों ने घातक हमले के दौरान लगभग 240 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया था. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *