[ad_1]
गीत-संगीत के साथ ही अभिनय के जरिये आईआईटीयंस ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। शाम में एडीवी ग्राउंड पर बॉलीवुड गायक दर्शन रावल ने लाइव परफॉर्मेंस देकर जबरदस्त माहौल बनाया। उन्होंने मंत्रमुग्ध करने वाले गीतों से छात्र-छात्राओं को थिरकने पर बाध्य कर दिया।
दर्शन रावल ने चोगाड़ा तारा, कमरिया, तू मिलेया, मेरी पहली मोहब्बत जैसे कई लोकप्रिय गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने अपना हाल ही में रिलीज हुआ गाना भी प्रस्तुत किया।
दर्शन रावल ने जब रातें लंबिया-लंबिया गीत प्रस्तुत किए तो छात्र-छात्राओं ने इन खूब डांस किया। मंच पर कलाकार और दीर्घा में दर्शक साथ-साथ थिरकते दिखे।
आईआईटी में 22 जनवरी तक चलने वाले काशीयात्रा को लेकर आईआईटीयंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अमर उजाला इस उत्सव का मीडिया पार्टनर है।
लिंबडी हॉस्टल के सामने बने राजपुताना ग्राउंड पर समसामयिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन अलग अलग टीमों ने किया। इसमें केदारनाथ में बाबा धाम के पास पेड़ों की कटान से पर्यावरण संरक्षण की चुनौती और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की पीड़ा को दर्शाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए।
[ad_2]
Source link