PHOTOS: देवरहा आश्रम में मोहन भागवत ने की हनुमान साधना, अखंड भारत के निर्माण के अर्पित किया 51 मन लड्डू

[ad_1]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मिर्जापुर के देवरहा हंस बाबा आश्रम में अपने 18-19 घंटे के प्रवास के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान किए। सोमवार शाम देवरहा हंस बाबा के सत्संग में शामिल हुए। वहीं मंगलवार सुबह अखंड भारत निर्माण का संकल्प लिया। आश्रम में स्थित पवन पुत्र हनुमान को देसी घी सेबने 51 मन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए विंध्यधाम पहुंच गए। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

आरएसएस प्रमुख सोमवार शाम देवरहा परमहंस आश्रम पहुंचे थे। सर्वप्रथम बाबा से मुलाकात की। बाबा ने कहा कि चीन और पाकिस्तान का सर्वनाश हो जाएगा। पाकिस्तान कंगाल हो गया है। कटोरा लेकर घूम रहा है पर उसे कुछ मिलेगा नहीं। खंडहर होने के कगार पर है। बाबा के सत्संग में शामिल होने के बाद मोहन भागवत अपने कक्ष में चले गए और वहीं प्रसाद पाया।  



मंगलवार सुबह स्नान-ध्यान के बाद आश्रम स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 51 मन लड्डू का प्रसाद लगाया व हवन किया। बगल में ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा गीता मानस मंदिर में गए। जहां हंस बाबा के द्वारा स्पर्श कर रखे गए गीता और मानस की दो शिलाएं आरएसएस प्रमुख के हाथों से मंदिर में लगवाई गईं। 


इसके बाद ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा मंच धाम गए। वहां पूजा पाठ के बाद तीसरी बार अखंड भारत का संकल्प लिया। बाबा ने आरएसएस प्रमुख को प्रसाद दिया।


 ब्रह्मवेत्ता श्री देवरहा हंस बाबा ट्रस्ट के ट्रस्टी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि ये प्रसाद पीएम मोदी, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित देश के कोने-कोने में भेजा जाएगा। 


महावीर बजरंगबली और देवरहा हंस बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे। 


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *