[ad_1]
शामली के कैराना में 15 जनवरी 2022 को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें मुजफ्फरनगर जिला कारागार में भेज दिया था। इसके बाद उनका जनपद चित्रकूट की जेल में स्थानांतरण कर दिया था। करीब साढ़े 10 माह से विधायक जेल में बंद थे। तीन दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई कर विधायक को जमानत देने के आदेश जारी कर दिए थे।
वहीं एक दिन पहले उनके अधिवक्ता नसीम अहमद व राशिद अली चौहान ने विधायक की जमानत के लिए दो जमानतियों के प्रपत्र ट्रायल कोर्ट में जमा किए। इसके बाद प्रपत्रों की तहसील व थाने से तस्दीक कराई गई। शाम को कोर्ट द्वारा चित्रकूट जेल अधीक्षक को विधायक की रिहाई के लिए परवाना जारी कर दिया था। शनिवार सुबह जेल में परवाना पहुंचने के बाद जेल प्रशासन की ओर से कार्रवाई पूरी की गई।
बताया गया कि शनिवार सुबह 9 :10 बजे सपा विधायक नाहिद हसन को चित्रकूट जेल से रिहा कर दिया गया। साढ़े 10 माह बाद जेल से रिहा होकर बाहर निकले विधायक नाहिद हसन का जेल के बाहर इंतजार कर रहे उनके समर्थकों ने स्वागत किया। जेल के बाहर उनकी छोटी बहन इकरा हसन, अधिवक्ता नसीम अहमद, राशिद अली चौहान व जावेद अली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख असलम चौधरी, विजय कौशिक, मनोज राणा, इरशाद चौधरी, सहारनपुर निवासी वसीम चौधरी, अहसान प्रधान, मेहरबान अंसारी आदि दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।
लखनऊ पहुंचकर लेंगे शपथ
जेल में रहते हुए ही सपा विधायक नाहिद हसन ने 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। जेल में रहने के कारण वह विधायक की शपथ नहीं ले सके थे। बताया गया है कि जेल से निकलने के बाद विधायक नाहिद हसन सीधे लखनऊ पहुंचे। जहां पर आगामी एक दो दिन में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विधायक पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उसके बाद 5, 6 व 7 दिसंबर को विधानसभा सत्र में शामिल होकर विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेंगे।
समर्थकों ने बांटी मिठाई
साढ़े 10 माह से जेल में बंद विधायक नाहिद हसन की जेल से रिहाई के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुबह से ही जगह-जगह विधायक के जेल से छूटने की खुशी में उनके समर्थक एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते नजर आए। बताया गया है कि विधानसभा सत्र के बाद आठ या नौ दिसंबर को सपा विधायक नाहिद हसन कैराना में पहुंचेंगे। उनके आवास पर उनके पीए नीरज मिश्रा, चौधरी इरफान, साबिर अली मनियार, मोहम्मद सादिक, चौधरी सालिम, चौधरी फारूक, चौधरी अनवर व चौधरी बाबू आदि ने खुशी मनाई।
[ad_2]
Source link