PHOTOS: भूत-प्रेत और पिशाचों की टोली के साथ खेली गई रंगभरी होली, ऐसी तस्वीरें, जिसने भी देखी दंग रह गया

[ad_1]

सात वार नौ त्यौहार वाले शहर बनारस में रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को अनूठा रंगोत्सव देखने को मिला। शुक्रवार को रविन्द्रपुरी स्थित भगवान कीनाराम स्थली क्रीं कुंड से औघड़ संतों ने विशाल शोभायात्रा निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में लोग नाचते-गाते नजर आए। 



शिवभक्तों ने बाबा की अगवानी में काशी की गलियों में गुलाल की होली खेली। विश्वनाथ गली अबीर-गुलाल की बौछार से लाल हो गई। माता गौरा के गौना की बरात पहुंचने के साथ ही रंगभरी एकादशी का उल्लास काशी के कण-कण में छा गया है। 

 


घरातियों ने दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ पर ठंडई और गुलाबजल की फुहार की। फल, मेवा और ‘रंगभरी ठंडई’ से आवभगत किया।


पूजन, अनुष्ठान के विधान पं. सुनील त्रिपाठी के आचार्यत्व में हुए।

 


बाबा का ससुराल में स्वागत धर्मसंघ शिक्षा मंडल के महामंत्री जगजीतन पांडेय ने किया।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *