[ad_1]
सुबह के समय ही महावीर चौक पर भाकियू कार्यालय पर काफी किसान एकत्र हो गए। ट्रैक्टर ट्राॅलियों में भी किसानों का जीआईसी के मैदान और एसएसपी ऑफिस पर पहुंचना शुरू हो गया। यहां पुलिस ने पहले से ही एक डिवाइडर वॉल से बेरिकेडिंग की हुई थी लेकिन कार्यकर्ताओं ने मिलकर इसे गिरा दिया और एसएसपी दफ्तर में प्रवेश किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस के गेट पर भाकियू का झंडा भी लगा दिया और धरना देकर बैठ गए हैं। देखें तस्वीरें।
धरने में किसानों की भीड़ की संभावना को देखते हुए एहतियात के तौर पर रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैक्टरों के शहर के बीच में आने के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्राॅलियों में सवार होकर एसएसपी कार्यालय के लिए रवाना हुए। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी एसएसपी दफ्तर के बाहर ही खड़ा कर दिया।
वहीं भाकियू के प्रदर्शन को लेकर इस दौरान मीनाक्षी चौक से महावीर चौक, सुजड़ू चौक से सरकुलर रोड जीआईसी मैदान तक व जानसठ मार्ग से किसान वाहनों के आने के कारण सड़कों पर किसान वाहनों की भीड़ है, जिस कारण दुपहिया व चौपहिया वाहनों तथा पैदल राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसी को आने जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें रूट डायवर्ट भी किया गया है।
भाकियू कार्यकर्ता फिलहाल एसएसपी दफ्तर के अंदर ही जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, वहीं इसके अलावा शहर के सभी चौराहों पर व्यवस्था संभालने व वाहन चालकों की मदद के लिए पुलिस भी तैनात रहेगी।
[ad_2]
Source link