[ad_1]
इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने वॉकथान को रवाना किया। वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र और जी-20 की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की थीम भी पूरे आयोजन के दौरान नजर आई। नगर निगम की ओर से कई स्थानों पर 20 देशों के झंडे लगाए गए थे और चौराहों से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा रहा था। रास्ते पर पीएसी के बैंड देशभक्ति की धुन बजाते हुए चल रहे थे।
आयोजन में खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्काउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चे शामिल थे। खेल विभाग की ओर से शहीद उद्यान से विद्यापीठ के बीच जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, कुलपति प्रो. एके त्यागी, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि मौजूद रहे।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य भवन से मलदहिया चौराहे तक दौड़ का आयोजन किया गया। रन फार जी-20 के तहत हुई दौड़ में अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों ने हिस्सा लिया। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने कहा कि रन फॉर जी-20 के माध्यम से जनसहभागिता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार में वृद्धि होगी।
देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में हुए बदलाव को विदेशी मेहमानों को दिखाने की तैयारी है। संस्कृति और पर्यटन के लिहाज काशी में हुए बदलावों को आधार बनाते हुए सूचना विभाग की ओर से एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की जा रही है। इसे शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगे बड़े स्क्रीन पर शॉर्ट फिल्म की तर्ज पर दिखाई जाएगी।
जी-20 बैठक के जरिये काशी ही नहीं पूर्वांचल के कलाकारों को भी मौका मिलेगा। इसके लिए संस्कृति विभाग की ओर से कलाकारों का चयन किया जाएगा और उनकी प्रस्तुति का ऑडियो-विडियो डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी।
[ad_2]
Source link