PHOTOS: IIT BHU में रैंप पर उतरीं छात्राएं तो ठहर गईं सबकी नजरें, तकनीक के हुनरमंदों ने मचाया धमाल

[ad_1]

आईआईटी बीएचयू में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशी यात्रा के दूसरे दिन शनिवार  को प्रतिभागियों ने फैशन शो में धमाल मचाया। बॉलीवुड गीतों के बीच प्रतिभागी रैंप पर उतरे तो एडीवी ग्राउंड तालियों से गूंज उठा। अलग-अलग अंदाज के साथ प्रतिभागियों ने लोगों का दिल जीतने की कोशिश की। प्रदर्शन ऐसा कि पेशेवर मॉडल भी फेल हो जाएं। रैंप पर प्रतिभागियों की आंखों में झलकता आत्मविश्वास और सधे कदम देखते ही बन रहे थे। नीचे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें…

कहीं सुर, लय और ताल की जुगलबंदी, कहीं धुन पर थिरक ते कदम…. अदा और सधी हुई चाल से तकनीक के हुनरमंदों ने हर किसी को अपना कायल बना दिया। मौका था आईआईटी बीएचयू में सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा का। 

देश के अलग-अलग राज्यों से आए युवाओं ने ड्रम, गिटार, बैंड की प्रस्तुतियों के साथ रैंप पर कैटवॉक किया। 22 तक चलने वाले महोत्सव को लेकर बनारस, दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर से आए प्रतिभागियों में गजब का उत्साह दिखा। 

एसआईएफडीटी की छात्राओं ने वसंत, अमेठी यूनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी, एसपीए भोपाल की टीम ने अलग-अलग मौसम पर आधारित परिधानों की प्रस्तुति दी। बीका इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने शादी थीम पर परिधानों का प्रदर्शन किया। 

मॉडल्स ने मंच पर सधी हुई चाल में कदमताल की तो हर किसी ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। बीएचयू फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने ब्लैक मैजिक थीम पर परिधानों को प्रस्तुत किया। एसआरएम लखनऊ व यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, गोरखपुर के फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनर ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *