Pilibhit: रात में चारपाई के पास बैठी बाघिन को बकरी समझ सहलाती रही महिला, पता चला तो सर्दी में छूट गए पसीने

[ad_1]

woman kept caressing the tigress at night mistaking for a goat

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत में बाघिन लगातार आबादी के बीच घूम रही है। अब यह बाघिन सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव संडा में पहुंच गई, जहां उसने घर में बंधी एक बकरी मार डाला। हैरत की बात ये है कि बाघिन काफी देर तक घर में रही। चारपाई के पास बैठी रही। चारपाई पर लेटी महिला ने रात में एक-दो बार बाघिन को बकरी समझ सहलाया। तड़के हल्की रोशनी होने पर महिला की नजर पड़ी तो चीखकर कमरे में भागी। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी, मगर किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर दहशतजदा ग्रामीणों ने बीसलपुर हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। इस पर एसडीएम और वन विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया।

बृहस्पतिवार की शाम बाघिन को शहर के पूरनपुर रोड स्थित जेपी होटल के पास देखा गया था। शुक्रवार को उसकी लोकेशन बरेली रोड स्थित देवहा नदी के पास बताई गई। बाद में बाघिन शुक्रवार की रात में सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव संडा गांव में पहुंच गई। जहां देर रात उसने गांव की ही महारानी देवी की बकरी व पप्पू के सुअर को मार डाला। इसके बाद भी बाघिन की गांव में मौजूदगी बनी रही।

UP: पश्चिम बंगाल में जिन साधुओं पर हुआ हमला, वो बरेली के रहने वाले पिता-पुत्र, धार्मिक यात्रा पर गए थे तीनों

शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे ग्राम प्रधान के पति रिंकू ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। काफी देर तक वह नहीं पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीण बीसलपुर हाईवे पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जाम लगाने की कोशिश की। इस पर वहां पहुंचे सुनगढ़ी पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाया। बाद में वन विभाग के एसडीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव भी पहुंच गए। उनकी ग्रामीणों से नोकझोंक भी हुई। बाद में एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार गांव पहुंचे और समझाया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *