[ad_1]

मृतक के परिजन और रिश्तेदार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी सईद का शव असम हाईवे पर भाजपा कार्यालय के सामने पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। घरवालों का कहना है कि सईद को 28 अगस्त को अमरिया थाना पुलिस ने किसी मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है।
अमरिया क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी हामिद ने बताया कि उनके बेटे सईद की संगत अच्छी नहीं थी। लिहाजा 20 वर्ष पूर्व उन्होंने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसके बाद से वह इधर-उधर रिश्तेदारों के यहां रहता था। सईद काफी लंबे समय तक ठगी के मामले में जेल में भी रहा। कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।
मां बोली- 28 अगस्त को पुलिस ने सईद को पकड़ा
मां छोटी बेगम का कहना है कि अमरिया थाना पुलिस किसी मामले में सईद तलाश कर रही थी। उसके न मिलने पर पुलिस ने उत्तराखंड में रहने वाले सईद के दो बहनोई और गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद 28 अगस्त को पुलिस ने सईद को भी पकड़ लिया था।
ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग: महंत ने कहा- अगर पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट तो करेंगे अनशन
इसके बाद से उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली थी। बृहस्पतिवार सुबह गांव के प्रधान के पास पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि भाजपा कार्यालय के पास एक युवक की लाश मिली है। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की सईद के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
[ad_2]
Source link