Pithoragarh: अचानक दरकी पहाड़ी… दोबाट में 15 घंटे भूखे प्यासे फंसे रहे गुंजी से लौट रहे 500 से ज्यादा लोग

[ad_1]

Pithoragarh: Rock Collapse in Dobar More than 500 people stuck hungry and thirsty during returning from Gunji

पहाड़ी दरकने से फंसे लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुंजी से लौट रहे करीब 500 लोग रविवार रात से सुबह 10 बजे तक पहाड़ी दरकने से दोबाट में 15 घंटे तक भूखे-प्यासे फंसे रहे। इनमें वे अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे जो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रस्तावित कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुंजी गए थे।

धारचूला के गुंजी से लौट रहे अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया कर्मी और अन्य लोग रविवार रात 7:20 बजे धारचूला से करीब 35 किमी ऊपर दोबाट पहुंचे तो देखा कि वहां सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते किए गए विस्फोट से पहाड़ी दरककर सड़क पर आ गई थी। बोल्डर और मलबे से सड़क पूरी तरह बंद हो गई। कंपनी के कार्मिकों ने रात 11 बजे तक सड़क खुलने की बात कही लेकिन यह संभव नहीं पाया।

Bageshwar: कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडाजोल दवा खाने से बीमार हुए 11 बच्चे, होने लगी उल्टी और पेट में दर्द

लोगों को दोबाट में ही रात बितानी पड़ी। कंपनी के लोगों ने रात को खाने-पीने का इंतजाम किया लेकिन लोग अधिक होने से यह नाकाफी रहा। इसके चलते कई लोगों को भूखे-प्यासे ही रात गुजारनी पड़ी। मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने से वे अपने घरों में बात नहीं कर पाए। इसके चलते उनके परिजन भी परेशान रहे। कई लोग तो गुंजी लौट गए। सोमवार सुबह 10:12 बजे सड़क खुलने के बाद अधिकारी और अन्य लोग गंतव्य के लिए रवाना हुए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *