Pithoragarh: मां के साथ खेत गई सात साल की बच्ची को खींचकर ले गया तेंदुआ, लोगों ने शोर मचाकर बचाई जान

[ad_1]

Pithoragarh News leopard Attack on seven year old girl and dragged her

तेंदुआ
– फोटो : सोशल मीडिया(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार

पिथौरागढ़ के जाखनी उप्रेती गांव में सात साल की बच्ची पर तेंदुए झपट गया। वह उसे सौ मीटर दूर तक खींच ले गया। बच्ची की मां और लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया। बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में भर्ती किया गया है।

Dehradun: आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में हुआ कैद, मासूम की मौत के बाद एक और डरावना सच आया सामने

जाखनी उप्रेती गांव में कमल सिंह की सात साल की बेटी शशिकला बृहस्पतिवार शाम अपनी मां हेमा देवी के साथ घर के पास खेतों में गई थी। इसी दौरान घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और जबड़ों में दबाकर लगभग 100 मीटर दूर तक खींच ले गया। हेमा देवी सहित आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए तेंदुए का पीछा किया तो लगभग 100 मीटर तेंदुआ बच्ची को छोड़ गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *