PM E-bus Scheme: काशी के यात्रियों का सफर हो जाएगा आसान, शहर में फर्राटे भरेंगी 100 ई-बसें; ये है खास प्लान

[ad_1]

PM E-bus Scheme 100 buses will be run in Varanasi

वाराणसी में चलेंगी 100 पीएम ई-बसें।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शहर में अब सिर्फ ई-बसें ही संचालित होंगी। 50 ई-बसों के संचालन के बाद अब 100 पीएम ई-बसें वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के बेड़े में शामिल होंगी। 150 ई-बसों के संचालन के बाद शहर में संचालित सिटी की 130 डीजल बसें बेड़े से बाहर हो जाएंगी। शहर के अंदर और बाहरी सीमा तक यात्री ई-बसों में ही सफर कर सकेंगे। 

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ने इसकी पूरी योजना बना ली है। बसों को खड़ी करने के लिए सारनाथ, अखरी बाईपास के पास जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। विभिन्न रूटों पर पांच नए चार्जिंग स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव पास हो गया है।

केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश भर में पीएम ई-बसें दी जा रहीं हैं। सिटी ट्रांसपोर्ट के खाते में सौ ई-बसें आई हैं। कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सिटी ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के अनुसार सौ और ई-बसों के आते ही डीजल बसें सिटी से बाहर हो जाएंगी। नई बसों को ही चलाया जाएगा। 

मिर्जामुराद में ई-बसों का डिपो चल रहा है। कैंट स्टेशन पर चार्जिंग डिपो बनकर तैयार है। अमरा अखरी में भी डिपो प्रस्तावित है। सारनाथ और रामनगर में भी चार्जिंग डिपो के लिए जगह देखी गई है। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि 100 पीएम ई-बसों के आते ही डीजल बसें शहर से बाहर हो जाएंगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *