[ad_1]

बिहार भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। भाजपा नेता ने मिसा भारती पर जमकर हमला बोला है। बिहार भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मीसा भारती जी को समझ नहीं है क्यों उनका पूरा परिवार जेल यात्रा कर चुका है और करने वाले हैं। ये लोग हर एक दफाओं से सुशोभित हैं। अरविंद सिंह ने कहा कि एक संविधान के तहत देश चलता है। बिना किसी घपले घोटाले के जेल नहीं होता है। बिना अपराध के जेल नहीं होता है, विकास करने पर जेल नहीं होता है, विनाश करने पर जेल होता है। इसलिए आदरणीय मीसा भारती जी आपका पूरा परिवार जेल यात्रा के राह पर है। और पूरा परिवार बिहार को दलदल में झोंकने वाले हैं। इसलिए घबराइए नहीं समय पर सब कुछ भेजा जाएगा।
किस बात पर भाजपा नेता ने कसा मीसा पर तंज
मीसा भारती ने चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि इंडी गठबंधन सरकार बनती है तो पीएम से लेकर भाजपा के सभी नेता जेल के अंदर होंगे। मीसा भारती ने कहा कि इस बार पाटलिपुत्र की जनता नहीं चुकेगी। इन्होंने दो बार जनता ने भाजपा को मौका देकर सबकुछ देख लिया।
[ad_2]
Source link