[ad_1]
04:30 PM, 06-Mar-2024
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी रिकॉर्ड संख्या में एम्स, आईआईटी बना रहा है। आज बिहार समेत पूरे देश में इथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे हैं। एनडीए सरकार चाहती है देश के किसान समृद्ध हों। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बेतिया के ही किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। परिवारवादियों को बेगूसराय के खाद कारखाने की चिंता नहीं हुई। मोदी ने गारंटी दी कि इसे चालू करवाने की। आज इसकी शुरुआत से कई युवाओं को रोजगार मिल रहे। आज इंडी गठबंधन के निशाने पर खुद भगवान राम भी आ गए। इंडी गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्रीराम और उनके मंदिर के बारे में बोल रहे, वह पूरा बिहार देख रहा है। यही परिवारवादी है, जिसने वर्षों तक रामलला को टेंट में रखा। यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमी थारू जनजाति का क्षेत्र है। आज अगर भारत प्रकृति की रक्षा विकास कर रहा है तो इसके पीछे थारू जैसी जनजाति की प्रेरणा है। देश को तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, गरीबी खत्म करने के लिए, युवाओं को एनडीए, एक करोड़ घर में सोलर पैनल लगाने के लिए, देश के हर इलाके में वंदे भारत चलाने के लिए, विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए जरूरी है। भारत माता की जयकारे के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया।
04:24 PM, 06-Mar-2024
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए “मोदी की गारंटी” मैं यहां के युवाओं को दे रहा हूं। भोजपुर में भाषा में उन्होंने कहा कि “मोदी की गारंटी” यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। राजद, कांग्रेस और इंडी गठबंधन आज भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। हम सोलर लगाने की बात करते हैं। इसको लेकर विकास योजनाओं का शुभारंभ करते हैं लेकिन इंडी गठबंधन के लोग आज भी लालटेन की लौ के भरोसे जी रहे हैं। आज जब मोदी इनकी सच्चाई बता रहा है तो यह मुझे गालियां देते हैं। यह लोग कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है। यह लोग कहते हैं कि इंडी गठबंधन के परिवारवादी नेताओं को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए। परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक आज बापू, लोहिया और बाबा साहेब को भी कटघरे में खड़ा करते हैं। इन लोगों ने भी अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बचपन में ही घर छोड़ दिया। छठ, दिवाली में पूरे बिहार के लोग अपने घर आते हैं। लेकिन, मोदी पर्व में अपने देशवासियों के साथ रहता है। आज पूरा देश कह रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।
04:18 PM, 06-Mar-2024
पीएम मोदी ने फिर से लालू परिवार पर बोला हमला
पीएम मोदी ने लालू परिवार पर फिर से हमला बोला। उन्होंने कहा कि जंगलराज लाने वालों को अपने परिवार की चिंता की। यहां के युवा नौकरी के लिए पलायन कर गए। और एक परिवार अपने ही बारे में ही सोचता गया। नौकरी के बदले वह जमीन लूटते गए। क्या ऐसे लोगों को माफ किया जा सकता है क्या? बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है। बिहार के युवाओं से उनका भाग्य छीन लिया। साथियों, एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी और रोजगार मिले। आज जिन हजारों-करोड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, उसके मूल में रोजगार और नौकरी उद्देश्य छिपा है।
04:14 PM, 06-Mar-2024
यह वह धरती है जिसने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रमाण करता हूं। यह वह धरती है जिसने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया। मैं आपलोगों से क्षमा मांगता हूं कि क्योंकि मुझे आने में विलंब हो गया। बंगाल में काफी समय लग गया। वहां 12 जिलों में रोड शो था। बिहार वह धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया। जिसने एक से बढ़कर एक सच्चा वीर मां भारती को दिए। विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। डबल इंजन की सरकार से विकास कार्य में तेजी आ गई है। पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं को गिनाया।
04:04 PM, 06-Mar-2024

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी।
– फोटो : अमर उजाला
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को फिर से सौगात दी है। पीएम 12800 करोड़ की सड़क, गैस और आईटी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने बेतिया से गोरखपुर कैंट-वाल्मीकि नगर रेलखंड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण, बेतिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एनएच-139W का गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में सिक्स लेन एक्स्ट्रा डोज्ड केवल ब्रिज, एनएच-139W का फोर लेन बकरपुर हाट-मानिकपुर खंड, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना, एचबीएल की सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजनाओं समेत कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने नरकटियागंज-गौनाहा रेल सेवा, रक्सौल-जोगबनी रेल सेवा को PM हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
04:03 PM, 06-Mar-2024
किसी भी कीमत पर माफियाओं को स्थापित नहीं होने देंगे
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पांच दिनों में हमने 65 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का काम किया है। अब पांच किलो अनाज भी मिलेगा और मोदी जी और नीतीश का बिहार में साथ भी मिलेगा। बिहार में किसी भी कीमत पर माफियाओं को स्थापित नहीं होने देंगे। चाहे वह बालू माफिया हो या जमीन माफिया हो सभी को बिहार छोड़कर जाना होगा।
03:53 PM, 06-Mar-2024
सेना के हेलिकॉप्टर से मंच पर पहुंच पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से बेतिया पहुंच चुके हैं। उनके आते ही समर्थक नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर में वह मंच पर पहुंचेंगे।
03:13 PM, 06-Mar-2024
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बोला पीएम मोदी पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने महागठबंधर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का भिंडी हो गया है। खाली असर लसर कर के रह गया है। अब हम राम को लाने वाले को लाएंगे। इस चुनाव में जनता से 400 से अधिक सीट पर पीएम मोदी को जीत दिलाएगी।
02:37 PM, 06-Mar-2024
पीएम बिहार में, सीएम नीतीश जा रहे दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आ रहे। उन्हें आज दिल्ली जाना है इसलिए पीएम के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल लोजपा (रा.) के प्रमुख चिराग पासवान भी आज पीएम के कार्यक्रम में नहीं रहेंगे। वह भी दिल्ली में ही हैं।
01:58 PM, 06-Mar-2024
PM modi in Bihar Live: पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- जंगलराज लाने वालों को अपने परिवार की चिंता
[ad_2]
Source link