PM Modi in Varanasi: आईआईटी बीएचयू को मिलेगा विश्वस्तरीय संस्थान, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

[ad_1]

वाराणसी में पीएम मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आईआईटी बीएचयू में उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की आधारशिला रखी। पीएम ने कहा कि आईआईटी बीएचयू को विश्वस्तरीय संस्थान मिलने जा रहा है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मशीन टूल्स डिजाइन की स्थापना के लिए 45 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मशीन टूल्स के क्षेत्र में तीन नई तकनीक के निर्माण का प्रस्ताव है। अत्याधुनिक प्रयोगात्मक और परीक्षण सुविधाओं के साथ तीन अत्याधुनिक टूल्स प्रोद्योगिक विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हो रही है।

आईआईटी बीएचयू और उद्योग मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि भारी उद्योग मेक इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। उत्कृष्टता केंद्र के जरिये मेक इन इंडिया डिजाइन, कैपिटल गुड्स सेक्टर में वृद्धि, विदेशों में आयात बढ़ाने के लिए 2030 तक 400 करोड़ के आयात प्रतिस्थापित करने को लेकर महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने सुनाया महात्मा गांधी से जुड़ा किस्सा, बताया- कैसे पूरा किया उनका सपना

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *