PM Modi Tweet: महाशिवरात्रि पर पीएम ने ट्वीट की काशी विश्वनाथ की ये शानदार तस्वीर, लिखा- ‘जय बाबा विश्वनाथ’

[ad_1]

महाशिवरात्रि पर पीएम ने ट्वीट की काशी विश्वनाथ की ये शानदार तस्वीर

महाशिवरात्रि पर पीएम ने ट्वीट की काशी विश्वनाथ की ये शानदार तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। शनिवार सुबह चार बजे मंगला आरती के बाद बाबा का पट भक्तों के लिए खुला और सभी श्रद्धालु हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाते हुए बाबा दरबार में पहुंचे। 

महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर काशी विश्वनाथ धाम परिसर की तस्वीर शेयर की। फोटो के साथ कैप्शन में जयघोष के साथ लिखा- ‘महाशिवरात्रि के पावन-पुनीत अवसर पर शिवभक्ति में लीन काशी…जय बाबा विश्वनाथ!’

 

बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा के दरबार में काशी विश्वनाथ की एक झलक पाने के लिए दर्शनार्थी शुक्रवार की शाम से ही कतार बद्ध होकर इंतजार करने लगे। मंगला आरती के बाद जैसे ही भोर में चार बजे बाबा का पट आम दर्शनार्थियों के लिए खुला तो भक्तों ने जयकारे के साथ बाबा के दर्शन किए। 

महाशिवरात्रि की सुबह चार बजे से लेकर मध्य रात्रि तक करीब सात लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगला आरती और मध्यान्ह भोग आरती के पश्चात महाशिवरात्रि पर्व पर लगातार चार प्रहर की आरती होती है जो सुबह तक चलती है इस आरती के चलते बाबा का दरबार महाशिवरात्रि पर्व पर रात भर दर्शनार्थियों के लिए खुला रहता है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *