PM Modi Visit Gorakhpur: पीएम मोदी 20 मिनट तक रह सकते हैं प्लेटफॉर्म पर, DGP और गृह सचिव ने ली जानकारी

[ad_1]

PM Narendra Modi can stay on platform for 20 minutes

PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 ट्रैक को बंद कर रंग रोगन किया जा रहा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को डीजीपी विजय कुमार और प्रमुख सचिव गृह मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक निरीक्षण किया। इस दौरान रेल अधिकारियों से कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रह सकते हैं।

सोमवार को दोपहर तीन बजे पहुंचे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पास प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल को देखा। डीजीपी ने कहा चप्पे-चप्पे पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होने चाहिए। हर इंट्री प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रमुख सचिव गृह मनोज कुमार ने सभी तैयारियां समय-सीमा के अंदर पूरी हो जाए।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत का ट्रायल: गोरखपुर से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर लखनऊ के लिए हुई रवाना, यात्रियों में खुशी की लहर

प्लेटफार्म नंबर एक के आसपास कोई भी वाहन न खड़ा हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, आईजी जे रविंद्र, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, स्टेशन निदेशक जेपी सिंह मौजूद रहे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *