PM Rally Srinagar: कश्मीर फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा क्षेत्र, अब वेड इन इंडिया पर जोर- पीएम मोदी

[ad_1]

PM rally, srinagar

पीएम मोदी कश्मीर यात्रा
– फोटो : एजेंसी

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर बड़ा पसंदीदा क्षेत्र रहा है। अब मेरा दूसरा मिशन है- वेड इन इंडिया, शादी हिंदुस्तान में करो। हिन्दुस्तान के बाहर जो शादी करने के लिए अनाप-शनाप रुपये, डॉलर खर्च करके लोग आते हैं, अब यह रुकना चाहिए। इसलिए वेड इन इंडिया को बढ़ावा देना है। लोग यहां शादी के लिए बुकिंग करें। तीन-चार दिन बरात लेकर आएं, धूमधाम से खर्चा करें जिससे यहां के लोगों को रोजी-रोटी मिलेगी।

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे, वह जम्मू-कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थीं…लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनका लाभ नहीं मिलता था। अब वक्त ने करवट बदली है। अब देश के साथ ही यहां के लोगों को भी सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं। आज श्रीनगर से ही पूरे भारत के लिए भी योजनाओं का आरंभ हुआ है। आज श्रीनगर जम्मू-कश्मीर ही नहीं, पूरे देश के लिए पर्यटन की नई पहल कर रहा है। इसलिए जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के 50 से ज्यादा और शहरों से भी लोग जुड़े हैं। देश भी आज श्रीनगर से जुड़ा हुआ है। आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं।

इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है। इसके तहत भी जम्मू-कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। आज प्रसाद योजना के तहत 3 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। 14 और परियोजनाओं को भी लॉन्च किया गया है। पवित्र हजरतबल दरगाह में लोगों की सहूलियत के लिए जो विकास कार्य हो रहे थे वह भी पूरे हो चुके हैं। सरकार ने 40 से ज्यादा ऐसी जगहों की पहचान भी की है, जिन्हें अगले 2 वर्षों में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। आज देखो अपना देश पीपल्स चॉइस अभियान भी लॉन्च किया गया है। देश के लोग ऑनलाइन जाकर के बताएंगे कि ये जैसी जगह है। इसमें जो टॉप पर आएंगे उनके लिए सरकार पसंदीदा, लोगों की चॉइस वाला स्थान के रूप में उसका पर्यटन स्थल के रूप में विकास करेगी। ये जनभागीदारी से निर्णय होगा।

कम से कम पांच गैर भारतीयों को हिंदुस्तान देखने भेजें एनआरआई

पीएम ने कहा, आज से दुनियाभर में रह रहे प्रवासी भारतीयों से आग्रह है कि आप डॉलर, पाउंड लाओ या ना लाओ लेकिन कम से कम पांच परिवार जो गैर भारतीय हैं, उनको हिन्दुस्तान देखने के लिए भेजो। इसलिए आज प्रवासी भारतीयों व उनके दोस्तों को भारत आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चलो इंडिया अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत चलो इंडिया वेबसाइट के द्वारा दूसरे देशों में रहने वाले लोगों को भारत आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन योजनाओं और अभियानों का बहुत बड़ा लाभ जम्मू-कश्मीर के भी लोगों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं तो एक और मकसद ले कर काम कर रहा हूं। जो भी पर्यटक आते हैं उनसे कहता हूं कि यात्रा के कुल बजट का 5 से 10 फीसदी स्थानीय चीजों को खरीदने पर खर्च करें। इससे वहां के लोगों को आय होगा, उनका रोजगार बढ़ेगा और तभी पर्यटन भी बढ़ेगा। सिर्फ आए, देखे, चले गए..नहीं चलेगा। आज मैंने भी यहां खरीदारी की। एक बढ़िया चीज देखी, मन कर गया, मैंने भी ले लिया। इन योजनाओं से यहां पर्यटन उद्योगों का भी विकास होगा, रोजगार के नए अवसर होंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *