[ad_1]

                        उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेता
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, जब तक नीतीश कुमार आरजेडी से अलग थे, तब तक बिहार में कानून का राज था। लेकिन जैसे ही आरजेडी के साथ उनकी दोस्ती हुई और आरजेडी के नेतृत्व के सामने जाकर घुटना टेक दिया, उसके बाद का जो पीरियड है, अब तो जो अपराधी लोग हैं, उन्हें लग रहा है कि सैंया भयल कोतवाल तो डर काहे का। जहां इस तरह की स्थिति होगी, अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा ही।
कुशवाहा ने कहा, इसलिए आप देख रहे होंगे की हत्या, लूट और छोटी बच्चियों के साथ हाल के दिनों में जो बलात्कार के मामले बढ़े हैं। जितनी हो रही है, उतनी कभी नहीं हुई है। लॉ एंड ऑर्डर आज के तारीख में पूरी तरह से फेल है और जो इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है, वह आरजेडी का शासन याद दिला रही है। बिहार में जो साल 2005 के पहले की स्थिति थी वो देखने को मिल रही है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, सीएम नीतीश कुमार गलतफहमी के शिकार हो गए हैं। नीतीश पहले जिस भी गठबंधन की सरकार में रहे हैं वह स्टीयरिंग सीट पर रहते थे। लेकिन आज पिछली सीट पर बैठ गए हैं और ड्राइविंग किसी और के हाथ में उन्होंने दे दी है। उनसे नीतीश कुमार यह उम्मीद रखे हुए हैं कि उन्हें देश के स्तर की राजनीति में सहयोग करेंगे। आरजेडी नीतीश कुमार को आगे बढ़ाने के लिए दोस्ती नहीं की है। बल्कि लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। बस यही महत्वाकांक्षा है। लालू यादव जी का मकसद बस यही है, जिसमें नीतीश कुमार पीसे जा रहे हैं और पीसे जाएंगे।
वहीं, शराबबंदी कानून पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि शराबबंदी लागू होनी चाहिए। लेकिन शराबबंदी लागू होनी चाहिए शराब बंद करने के लिए न कि गरीब लोगों को जेल में बंद करने के लिए। आज जो शराबबंदी कानून है उसका पूरा-पूरा इस्तेमाल बिहार सरकार के पुलिस के अधिकारी एक्साइज विभाग के अधिकारी गरीबों को जेल भेजकर उनका खून चूसने में इस कानून का इस्तेमाल कर रहे हैं। वास्तव में शराब तो कहीं बंद है नहीं, जहां चले जाइए वहीं शराब मिल जाएगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप पटना सचिवालय चले जाइए या मंत्रियों के कार्यालय चले जाइए, वहां शराब मिल जाएगा। आज बिहार में सरकार से लेकर अधिकारी खजाना भरने में लगे हुए हैं। पूरे बिहार में आज अराजकता का माहौल है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ, रमेश कुशवाहा, फजल इमाम मल्लिक, मदन चौधरी, जंग बहादुर सिंह, रामपुकार सिंह, विजेंद्र कुमार, उर्मिला पटेल, पप्पु वर्मा, जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा, चंदन कुमार पटेल, सचिन कुशवाहा, विपुल सिंह, चमेली वर्मा, वीरू कुशवाहा, संजय मेहता, अजयकांत चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link