Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने सीतामढ़ी में कहा- मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है, केके पाठक को सुनाई खरी-खोटी

[ad_1]

Sitamarhi: Upendra Kushwaha says Modi has to be made PM for third time, scolded KK Pathak, Nitish Kumar

सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीतामढ़ी का दौरा कर रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि वह अपनी पुरानी जगह फिर से लेने की चाहत में हैं। कुशवाहा फिलहाल सीतामढ़ी में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कर रहे हैं। इस दौरान बाजपट्टी में लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबों और महिलाओं के लिए काफी काम हुए हैं। दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। अभी भी देश को उनकी जरूरत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लेकिन फिर भी आग्रह करने आया हूं कि चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुट जाएं। कुशवाहा ने कहा कि सीतामढ़ी के लोगों से मेरा विशेष लगाव रहा है। राजनीतिक सफर में मुझे जब भी आवश्यकता पड़ी यहां के लोगों ने बढ़-चढ़ कर मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सब कुछ देने का काम किया है। इसलिए आज उनका कोई मुकाबला नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पुष्प वाटिका में जाकर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रखंड जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र के अध्यक्ष तेजनरायण यादव, राकेश सिंह, जवाहर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। वहीं, उन्होंने शहीद रामफल मंडल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर नवनिर्मित सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग की।

इसके साथ ही केके पाठक को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विधानसभा में बयान एक तरफ, वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी का बयान एक तरफ। एक ऐसा अधिकारी जो मुख्यमंत्री की भी बात नहीं मानते हैं। तुगलकी फरमान जारी करते हैं। शिक्षा के अधिकारी शिक्षक को गाली देते हैं। शिक्षकों की आज साख गिरी है। लेकिन आने वाले दिनों में अगर पुरानी शिक्षा होनी है तो शिक्षकों को गाली नहीं बल्कि सम्मान दीजिए।

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं सीतामढ़ी लोकसभा सीट को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरे बिहार में चल रही है। जिस पार्टी को जहां से टिकट मिलेगा, वह वहां से अपनी जीत सुनिश्चित कराएंगे। इसी लिए पूरे बिहार में तैयारी चल रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *