Politics: भाजपा नेता नकवी बोले- समाजवादी टीपू, सामंती सुल्तान जुगाड़ के जमघट से जनादेश के पनघट की डगर ढूंढ रहे

[ad_1]

Bihar: Mukhtar Abbas Naqvi taunt on opposition, Lok Sabha Elections 2024, Rahul Gandhi, Tejashwi, PM Modi

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के किशनगंज में भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी पार्टियों खासकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका गोदी गिरोह ‘मजबूत मोदी सरकार’ की जगह ‘मजबूर गोदी सरकार’ के जुगाड़ की जोड़-तोड़ में जुटा है। नकवी ने कहा कि एक तरफ कंट्री ‘मजबूत मोदी सरकार’ के जज्बे से भरपूर है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ‘मजबूर गोदी सरकार’ के जुगाड़ में चकनाचूर है, जिसे वह अपने ‘रिमोट का रोबोट’ बना सके।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

दरअसल, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को किशनगंज जिले के डुमरिया भट्टा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के कार्यकताओं की चुनाव प्रबन्धन, अभियान और प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। नकवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली गैर-कांग्रेस सरकार है जो बिना कांग्रेस के रहम-रिमोट और फतवा फैक्ट्रियों के फरमानों से मुक्त, इकबाल, ईमान, इंसाफ की इबारत के साथ अपने दो सफल कार्यकाल पूरा कर मोदी सरकार तीसरे में प्रवेश करने जा रही है।

 ‘गठबंधन की गठरी में छेद और मतभेद दोनों’

भाजपा नेता ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी दलों का नाम लिए बगैर कटाक्ष किया कि इसी सुशासन, स्थायित्व के सफल समावेशी सफर से बौखलाए ‘समाजवादी टीपू, सामंती सुल्तान’ जुगाड़ के जमघट से जनादेश के पनघट की डगर ढूंढ रहे हैं। इन ‘टीपू-सुल्तान’ को भी मालूम है कि ‘बहुत कठिन है डगर पनघट की, क्योंकि गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे अधिक इनमें महत्वाकांक्षी मतभेद हैं। ‘मोदी सरकार के सुशासन’ और राष्ट्रीय सुरक्षा के सशक्त संकल्प ने भारत को आतंकवाद की आफत और जालिम जेहादी जुल्म-जुर्म से सुरक्षित किया है।

मोदी सरकार के लिए पढ़े कसीदे

नकवी ने कहा कि सभी को याद है कि साल 2014 से पहले आतंकवाद के बेखौफ माहौल से देश का हर हिस्सा प्रभावित-परेशान रहता था। हर पन्द्रह दिन में देश का कोई न कोई भाग आतंकी धमाकों से बेगुनाहों की मौत का गवाह बनता था। मोदी सरकार के आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस संकल्प ने आतंक और उसके आकाओं की कमर तोड़, भारत को ‘आतंकवाद की आफत और दंगों-दबंगों की दहशत’ से बचाया। नकवी ने कहा कि आतंकवाद किसी सीमित मुल्क-मजहब की नहीं, सम्पूर्ण मानवता की मुसीबत है। दुनिया भर में चल रही उथल-पुथल, हिंसा-हाहाकार के बीच ‘नरेंद्र मोदी के मजबूत राष्ट्रवादी निर्णायक नेतृत्व’ ने 140 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई।

भाजपा नेता नकवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वैश्विक दहशत के इस दौर में ‘कांग्रेस और उसका गोदी गिरोह’ सत्ता में होता तो देश का आतंक की आफत से बच पाना मुश्किल था। मोदी जी का मजबूत नेतृत्व-निर्णायक नीति देश की सुरक्षा, समृद्धि, सशक्तिकरण, सुशासन और स्थायित्व की गारंटी है।

‘चौबीस में चारों खाने चित हो जाएंगे’

नकवी ने आगे कहा कि मोदी के कामों की गिनती से कांग्रेसी कुनबे का गणित गच्चा खा गया है। यही बदलाव बेईमानी के बेहाल बाहुबलियों की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गोदी जमघट चौबीस के चुनावी पनघट पर चारों खाने चित होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *