Politics: हमारे साथ पीएम मोदी का डेवलपमेंट मॉडल, इंडी गठबंधन में सीट को लेकर सिर फुटव्वल; मंत्री केदार गुप्ता

[ad_1]

Bihar LS Chunav Minister Kedar Gupta Fumes Over Seat Allocation in Indian Alliance Criticizes Development Mode

केदार प्रसाद गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री और बीजेपी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभी तक देश दुनिया यही देख रही है कि महागठबंधन में सीट को लेकर समरूपता नहीं है और एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं।

मंत्री ने कहा की जैसे तैसे सीट को बांट लिया और इनको कोई भी बेहतर उम्मीदवार नहीं मिल रहा है, इसलिए कुछ लोग अनर्गल बयान एनडीए पर देने में लगे हैं। सच्चाई तो यही है कि इनके पास उम्मीदवार ही नहीं है और हमारे पास तो प्रभु श्री राम का नाम ही काफी है। पूरा देश इस नाम का गुणगान करते हुए हमारे साथ आ रहे हैं। इसके साथ ही काम के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार जी का बेहतरीन डेवलपमेंट मॉडल है, जिससे जनता अवगत है। यही कारण है कि अब भी एक सामान्य जनसंपर्क अभियान में गांव गांव में हजारों की भीड़ उमड़ रही है, यह संकेत है कि अबकी बार 400 पार में कोई भी अड़चन नहीं है।

एनडीए की आंधी में उड़ जायेंगे

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड में प्रत्याशी के समर्थन में परिचय और जनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी के लोग आम लोगों के बीच में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार ने कहा कि आज इंडी गठबंधन के लोगों को अपनी हार का एहसास हो गया है। इसलिए अब दिल्ली और जगह जगह पर जुटान करने में लगे हुए हैं। एनडीए के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक सम्पूर्ण भारत एक है और एक रहेंगे। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग इस बार एनडीए की आंधी में उड़ जायेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *