Pratapgarh : माफिया अतीक के साथ फोटो वायरल होने इमरान प्रतापगढ़ी को भाजपा नेताओं ने घेरा

[ad_1]

Imran Pratapgarhi surrounded by BJP leaders after his photo with Mafia Atiq went viral

Pratapgarh News : इमरान प्रतापगढ़ी और अतीक अहमद।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के साथ कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के संबंधों पर अब भाजपा नेता सवाल उठाते हुए तंज कस रहे हैं। यह सवाल एक वायरल फोटो के बाद गहराता जा रहा है। इस वायरल फोटो में कांग्रेस सांसद, माफिया अतीक और अशरफ के साथ नजर आ रहे हैं।

वायरल तस्वीर 22 अप्रैल 2015 की बताई जाती है। जिसे इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। अब उसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल, कांग्रेस सांसद इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। फोटो के बाद जिले के भाजपा नेता भी कांग्रेस सांसद पर तंज कस रहे हैं।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल कहते हैं कि अतीक अहमद को इमरान प्रतापगढ़ी अपना गुरु मानते थे। ऐसे नेता को कांग्रेस ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है। इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा था कि आज रात अतीक भाई और अशरफ साहब हमारी कुटिया पर एक दावत पर तशरीफ लाए। हालांकि मौजूदा समय में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य परिवार के साथ विदेश में हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *