Prayagraj : दानापुर पुणे एक्सप्रेस में लूटपाट, जनरल बोगी पर बदमाशों ने बोला था, चेन पुलिंग कर हुए फरार

[ad_1]

Robbery in Danapur Pune Express, miscreants attacked the general bogie, escaped by pulling the chain.

दानापुर-पुणे एक्सप्रेस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दानापुर से पुणे जा रही ट्रेन संख्या 2150 दानापुर पुणे एक्सप्रेस में घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज व जसरा के बीच ट्रेन की जनरल बोगी में सोमवार सुबह साढ़े पांच के आसपास एक दर्जन यात्रियों से कुछ लोगों ने लूटपाट की। लूट-पाट करने के पश्चात बदमाश शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पहले चेन पुलिंग कर फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ  जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दानापुर पुणे एक्सप्रेस सोमवार सुबह 5:10 पर छिवकी स्टेशन पहुंची। 10 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। लिंक जंक्शन के पास गाड़ी धीमी होने पर जनरल बोगी में चार युवक चढ़ गए। ट्रेन जैसे ही इरादतगंज से जसरा के बीच गाड़ी में चढ़े युवकों ने  यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए उनके पैसे छीनना शुरू कर दिया। लगभग एक दर्जन यात्रियों के साथ लूट  करने के बाद सभी बदमाश शंकरगढ़ स्टेशन से पहले चेन पुलिंग करते हुए उतर गए।

बदमाश मारपीट करने के साथ ही यात्रियों को सांप दिखाकर उनके साथ लूट कर रहे थे। पीड़ित यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर दी। घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया। जनरल बोगी में यात्रा कर रहे मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद इम्तियाज निवासी गाज़ीपुर बरेसर थाना ने बताया की युवक अपने पास सांप लिए हुए थे, और लोगों को सांप दिखाकर मरना पीटना शुरू कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *