Prayagraj : पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की तेरहवीं में जुटेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वीआईपी

[ad_1]

Prayagraj News :  पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी। फाइल फोटो

Prayagraj News : पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की तेरहवीं में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम वीवीआईपी प्रयागराज में रहेंगे। उनकी तेरहवीं के मौके पर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के साथ मोदी सरकार के कुछ मंत्री भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर वायुसेना मुख्यालय में भी तैयारियां चलती रहीं। यहां वायुसेना के वरिष्ठ अफसर उनसे मुलाकात कर सकते हैं। रक्षा मंत्री दोपहर 12.10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से चलकर 1.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा 1.40 बजे प्रस्थान कर वह दिन में दो बजे पूर्व राज्यपाल के आवास पर पहुंचेंगे। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद वह परिजनों से मुलाकात करेंगे।

दिन में 2.45 बजे वह वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर वहां से 3.10 बजे दिल्ली की उड़ान पकड़ेंगे। उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शाम 4.45 बजे से 5.05 बजे तक लोहिया मार्ग में मौजूद रहेंगे। इसी तरह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अयोध्या से होते हुए प्रयागराज आएंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *