[ad_1]

डॉक्टर राहुल चंदोला।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ह्दय रोगियों को अब अपने शहर में ही उच्चस्तरीय इलाज की व्यवस्था मिलने जा रही है। जिसमें दिल्ली की तरह प्रयागराज में भी हार्ट एवं लंग्स ट्र्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों को मिलेगी। जिसके लिए प्रयागराज में इसकी एक यूनिट खोलने की तैयारी है।
दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट लंग डिजीज अस्पताल के चेयरमैन व हृदय और फेफड़े प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. राहुल चंदोला ह्दय रोग संबंधित अस्पतालों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से इस यूनिट को शहर में खोलने की तैयारी है।
डॉ. राहुल चंदोला ने कहा कि प्रयागराज के कई मरीजों का इलाज दिल्ली में कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अधिकतर मरीजों की ओपीडी करने प्रयागराज आते हैं। वहीं मरीजों की संख्या को देखते हुए अब शहर में इसकी एक यूनिट डालने की तैयारी है। ताकि मरीजों को हार्ट एवं लग्स ट्रांसप्लांट के लिए शहर के बाहर न जाना पड़े।
डॉ. राहुल चंदोला के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बाद से हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। जिसमें कई लोगों की अचानक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है। फिलहाल उनकी प्रयागराज के कई ह्दय रोग विशेषज्ञों से बात हुई है। जिसके आधार पर यहां जल्द ही हार्ट एवं लंग्स ट्र्रांसप्लांट की यूनिट शहर के ह्दय रोगियों के लिए उपलब्ध होगी।
[ad_2]
Source link