Prayagraj : माफिया अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान, बरामद हुआ चाकू, मौके पर पहुंची पुलिस

[ad_1]

Traces of blood found in Mafia Atiq's office, knife recovered, police reached the spot

Prayagraj News : माफिया अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के कर्बला चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे और चाकू मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। खून के निशान ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरे तल तक फैला हुआ है। यहां रखी साड़ी और अन्य कपड़े भी खून से सने पाए गए हैं। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

चकिया कर्बला स्थित माफिया अतीक अहमद का कार्यालय है। जिसे दो साल पहले योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया था। कार्यालय का कुछ हिस्सा सुरक्षित है, जबकि आधा से ज्यादा हिस्से को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। सोमवार को कार्यालय में खून के धब्बे देखे गए और खून से सना चाकू मिला। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो दूसरे तल पर किचन में रखे सामान भी अस्तव्यस्त मिले। हीटर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त था।

कमरे में रखी साड़ी और अन्य कपड़े भी खून से सने पाए गए। अब बड़ा सवाल यह है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से यहां पर 24 घंटे पुलिस की निगरानी है। इस दशा में यहां पर कैसे खून के धब्बे मिले और चाकू पहुंचा। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के करीबियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर यहां से करीब 80 लाख रुपया बरामद हुआ था। साथ ही 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *