[ad_1]

कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Krishna Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा है. यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है.

दो दिन मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
गृहस्थ जीवन वाले लोग 6 सितंबर को मनाएंगे और वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सामग्री
धूप बत्ती, अगरबत्ती, कपूर, केसर, चंदन, यज्ञोपवीत 5, कुमकुम, अक्षत, अबीर, गुलाल, अभ्रक, हल्दी, आभूषण, नाड़ा, रुई, रोली, सिंदूर, सुपारी, पान के पत्ते, पुष्पमाला, कमलगट्टे, तुलसीमाला

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सामग्री
खड़ा धनिया, सप्तमृत्तिका, सप्तधान, कुशा व दूर्वा, पंच मेवा, गंगाजल, शहद, शक्कर, तुलसी दल, शुद्ध घी, दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न, छोटी इलायची, लौंग मौली, इत्र की शीशी, सिंहासन जरुर रखें.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सामग्री
बाजोट या झूला (चौकी, आसन), पंच पल्लव, पंचामृत, केले के पत्ते, औषधि, श्रीकृष्ण की प्रतिमा या तस्वीर, गणेशजी की तस्वीर, अम्बिका जी की तस्वीर, भगवान के वस्त्र, गणेशजी को अर्पित करने के लिए वस्त्र.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सामग्री
अम्बिका को अर्पित करने के लिए वस्त्र, जल कलश, सफेद कपड़ा, लाल कपड़ा, पंच रत्न, दीपक, बड़े दीपक के लिए तेल, बन्दनवार, ताम्बूल, नारियल, चावल, गेहूं, गुलाब और लाल कमल के फूल, दूर्वा, अर्घ्य पात्र आदि शामिल है.
[ad_2]
Source link