[ad_1]
Pure EV ecoDryft: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स को छोड़ कर इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ अपना रुख मोड़ने लगे हैं. देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Pure EV ने भारत अपनी लेटेस्ट ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में पेश किया है. इस बाइक को शहरों और कस्बों में छोटी राइड्स के लिए डिजाइन किया गया है. आप अगर चाहें तो इस बाइक को डीलरशिप्स पर जाकर टेस्ट राइड भी कर सकते हैं. खबरों की माने तो कंपनी इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और उसी दौरान इसकी कीमतें भी रिवील की जाएंगी. चलिए, इस इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते है.
Pure EV ecoDryft Battery
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बाइक को सिंगल चार्ज में आप 85 किलोमीटर से लेकर 130 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 140 किलोग्राम है.
Pure EV ecoDryft Features
फीचर्स की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एंगुलर हेडलैंप, फाइव स्पोक अलॉय व्हील्स, सिंगल पीस सीट, खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन, फ्यूल टैंक शेप का स्टोरेज और चार कलर ऑप्शंस मिल जाते है. इनमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड कलर शामिल है.
Pure EV ecoDryft Brake and Suspension
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स पर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और यह कॉम्बी ब्रेक टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए है.
Pure EV ecoDryft Launch Date and Price
जैसा कि हमने आपक बताया कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च कर सकती है. वहीं लॉन्चिंग के समय इस कंपनी इस बाइक के कीमत से पर्दा उठाने वाली है.
[ad_2]
Source link