QR Code और UPI भूल जाइए ! अब Smart Ring से कर सकेंगे कहीं भी Payment

[ad_1]

Acemoney स्मार्ट रिंग का कंसेप्ट क्या है?

तिरुवनंतपुरम में केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) के एक स्टार्टअप कॉन्क्लेव में एसमनी (Acemoney) नाम के स्टार्टअप ने हाल ही में अपनी स्मार्ट रिंग को पेश किया. इस रिंग की पेशकश करते हुए एसमनी ने कहा कि रिंग का कंसेप्ट बहुत सिंपल है. इसका मकसद एनएफसी (NFC) के जरिये यूजर्स को कार्ड, वॉलेट या फोन नहीं होने पर भी लेनदेन करने में सक्षम बनाना है. साथ ही, इस रिंग को खास तौर पर उस समय और जगह के लिए डिजाइन किया गया है, जब या जहां कोई व्यक्ति अपना फोन या एटीएम कार्ड नहीं ले जा सकता या ले जाना भूल जाए. जैसे- जॉगिंग, बीच या स्विमिंग पूल.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *