Radha Charan Seth : जलेबी दुकानदार से सेठ कैसे बने जदयू के एमएलसी; गिरफ्तारी से पहले अपने धन पर क्या कहा, जाने

[ad_1]

CM Nitish Kumar : JDU MLC Radha Charan shah arrested, who is jdu pary seth jee of bhojpur bihar news hindi

विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ जी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ जी भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के रहने वाले हैं, जिन्हें बुधवार की शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिनभर जांच करने के बाद शाम में गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उनके स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें पटना लाया गया है।

मिठाई की दूकान से तय किया अरबपति तक का सफ़र 

1971 में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर उनके पिता की जलेबी की दुकान थी, जहां राधा चरण साह अपने पिता का हाथ बंटाते थे। इसके बाद उन्होंने होटल खोला और फिर धीरे धीरे काफी पैसा कमाया। आज के समय में वह दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर के अलावे कई रिसॉर्ट के मालिक हैं। आरा में रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिजॉर्ट के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में भी उनका होटल का व्यवसाय है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *