Ragging: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के 44 छात्रों पर सवा 11 लाख का जुर्माना, जूनियर छात्रों के बाल काटने का मामला

[ad_1]

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्र

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्र
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

ख़बर सुनें

मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग के मामले में शामिल एमबीबीएस सेकेंड ईयर के 44 छात्रों पर सवा ग्यारह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रैगिंग के मुख्य आरोपी पर 50 हजार जबकि अन्य 43 विद्यार्थियों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी आरोपी छात्रों को एक हफ्ते के भीतर जुर्माना जमा करना होगा। 

शुक्रवार रात एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्र को वीडियो कॉल के जरिये अपशब्द कहे और उसकी रैगिंग की। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और आरोपी छात्रों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार एनएमसी ने रैगिंग प्रकरण में न्यूनतम जुर्माना राशि 25 हजार रुपये तय की है। इस तरह कुल जुर्माने की रकम 11.25 लाख रुपये होती है। 

वीडियो कॉल करने वाले छात्र को हॉस्टल से करेंगे बाहर 
जुर्माना राशि जमा करने के लिए सोमवार को आदेश जारी हो जाएगा। संबंधित छात्रों को एक हफ्ते में राशि जमा करनी होगी। जिस सीनियर छात्र के मोबाइल से वीडियो कॉल की गई थी, उसे हॉस्टल से निकालने का फैसला किया गया है। साथ ही उसके अभिभावकों को बुलाया गया है। – डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

नौ माह पहले हुई रैगिंग मामले में लगी एफआर
राजकीय मेडिकल कॉलेज में मार्च 2022 में रैगिंग मामले की जांच पुलिस ने भी की थी। जांच के दौरान सबूत, बयान नहीं मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में हाल ही में फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल फोन से सिर झुकाकर चलने वाला वीडियो वायरल हुआ था, उसका आईपी एड्रस भी नहीं मिला।

ये भी पढ़ें…कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली:  मंगलौर में बवाल, पथराव और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी, छह से ज्यादा घायल

मेडिकल कॉलेज में नौ माह पहले मार्च में रैगिंग का मामला समाने आया था, जिसमें एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के बाल काटे गए थे। छात्र सिर झुकाकर एक लाइन में चल रहे थे। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच कर कुछ छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी का कहना है कि संबंधित मामले में छात्रों से बात की गई लेकिन उन्होंने कोई भी शिकायत नहीं की। इसके बाद इस मामले में एफआर लगा दी गई है। कहा कि इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों पर कार्रवाई की गई थी।

विस्तार

मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग के मामले में शामिल एमबीबीएस सेकेंड ईयर के 44 छात्रों पर सवा ग्यारह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रैगिंग के मुख्य आरोपी पर 50 हजार जबकि अन्य 43 विद्यार्थियों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी आरोपी छात्रों को एक हफ्ते के भीतर जुर्माना जमा करना होगा। 

शुक्रवार रात एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्र को वीडियो कॉल के जरिये अपशब्द कहे और उसकी रैगिंग की। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और आरोपी छात्रों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार एनएमसी ने रैगिंग प्रकरण में न्यूनतम जुर्माना राशि 25 हजार रुपये तय की है। इस तरह कुल जुर्माने की रकम 11.25 लाख रुपये होती है। 

वीडियो कॉल करने वाले छात्र को हॉस्टल से करेंगे बाहर 

जुर्माना राशि जमा करने के लिए सोमवार को आदेश जारी हो जाएगा। संबंधित छात्रों को एक हफ्ते में राशि जमा करनी होगी। जिस सीनियर छात्र के मोबाइल से वीडियो कॉल की गई थी, उसे हॉस्टल से निकालने का फैसला किया गया है। साथ ही उसके अभिभावकों को बुलाया गया है। – डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *