Rahu Transit: साल 2024 में राहु देंगे इन राशि के जातक को कष्ट, मई के बाद बनेगा धन लाभ का योग, चमकेगी किस्मत

[ad_1]

राहु सिंह राशि के आठवें भाव में है, जिससे आपको काम की वजह से बार-बार विदेश जाना पड़ सकता है. इस दौरान आप अपने भाग्‍य के भरोसे बैठने के बजाय जीतोड़ मेहनत करें क्योंकि आपको सिर्फ मेहनत के दम पर ही लाभ मिल सकता है. राहु के आठवें भाव में होने से आपको पैतृक संपत्ति और अन्‍य किसी अप्रत्‍याशित स्रोत से धन लाभ होने के संकेत हैं. मई, 2024 के बाद आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. करियर के क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं और उच्‍च प्रगति पाने के लिए आप नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं. मई, 2024 के बाद आपके लिए इस तरह की परिस्थितियां बनी हुई हैं.

कन्‍या राशि

राहु आपके सातवें भाव में विराजमान है. कुंडली का सातवां भाव साझेदारी, दोस्‍तों और समझौतों का कारक होता है. राहु के सातवें भाव में रहने की वजह से आपके दोस्‍त आपके लिए परेशानी और रुकावटें पैदा कर सकते हैं, इस समय आपके प्रेम जीवन में भी कुछ परेशानियां खड़ी होने की आशंका है. आपमें अहंकार बढ़ सकता है, जिससे आपके रिश्‍ते में खटास आने की संभावना है. वहीं अहंकार की वजह से पैदा हुई परेशानियां आपकी खूबसूरत प्रेम कहानी में अड़चनें पैदा कर सकती हैं. मई, 2024 के बाद बृहस्‍पति के गोचर से आपको बेहतरीन लाभ मिलेंगे और आप अपनी परेशानियों से बाहर निकलने में भी सफल हो पाएंगे. मई 2024 के बाद आपको अपने करियर, आर्थिक जीवन और प्रेम जीवन आदि में अच्‍छे परिणाम मिलने शुरू होंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *