Rahul Gandhi In Ladakh: खारदुंग ला पहुंचे राहुल गांधी, स्थानीय लोगों से मुलाकात की; शाम लेह बाजार में बिताई

[ad_1]

Congress MP Rahul Gandhi during his Ladakh visit reaches Khardung La

राहुल गांधी पहुंचे खारदुंग ला
– फोटो : ANI

विस्तार


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। राहुल गांधी सोमवार को लद्दाख के खारदुंग ला पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों के साथ फोटो खिंचवाई और मुलाकात की। यहां वह बाइक राइडर्स के साथ पहुंचे। खारदुंग ला दुनिया के सबसे ऊंचे रोड में से एक है। गांधी ने अपना दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। देर शाम में वह लद्दाख दौरे के दौरान लेह मुख्य बाजार पहुंचे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते शनिवार को लद्दाख की पैंगोंग झील पहुंचे। जहां उन्होंने 20 अगस्त को अपने पिता  और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें साझा कीं।

 

कांग्रेस नेता अन्य बाइक राइडर्स के साथ केटीएम 390 से पहुंचे। बाइक राइडिंग के दौरान वह पूरी तरह से एक राइडर की तरह सुरक्षित राइंडिग करते हुए पहुंचे। तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि मेरे पिता जी ने कहा था कि पैंगोंग झील दुनिया की सबसे खूबसूरस जगहों में से एक है। शाम को राहुल गांधी लेह बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने बाजार का दौरा किया और साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *