Rajnath Jammu Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ 12 को जम्मू से देशभर की 90 प्रोजेक्ट का करेंगे ई उद्घाटन

[ad_1]

Rajnath Jammu Visit: Defense Minister Rajnath will inaugurate 90 projects across nation on Jammu on 12 sep

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
– फोटो : PTI

विस्तार


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को जम्मू से देशभर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में जम्मू के बिश्नाह-कोलपुर और फूलपुर रोड पर निर्माणाधीन देवक पुल शामिल है।

जम्मू संभाग में कुल आठ पुलों का वे लोकार्पण करेंगे। बीआरओ की परियोजनाओं में 21 सड़कें, 64 पुल, एक सुरंग, दो हवाई पट्टियां, दो हेलीपैड शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, राजनाथ सिंह सांबा आएंगे। वह विजयपुर में एम्स के पास कोलपुर में डबल लेन देवक पुल का लोकार्पण करेंगे। वह इसी दिन आईआईटी-जम्मू में होने जा रहे नार्दन टेक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

यह आयोजन सेना की उत्तरी कमान की ओर से करवाया जा रहा है। इसके अलावा वह सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेंगे। उनके आगमन को लेकर बीआरओ और सेना की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं।

सैन्य अधिकारियों ने तैयारियां परखीं

सांबा जिले में सेना के अधिकारियों के दौरे शुरू हो गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से भी दौरा कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *