Raju Srivastava Health LIVE Update: एक महीने से वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, जानिए अब तक का हर एक अपडेट

[ad_1]

01:35 AM, 09-Sep-2022

फैंस मांग रहे दुआ

कॉमेडियन की सेहत में जल्दी सुधार होने के लिए परिवार ही नहीं, फैंस भी दुआएं मांग रहे हैं। वहीं, लोगों से भी प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं।

10:28 PM, 08-Sep-2022

इन फिल्मों में किया काम

गौरतलब है कि राजू द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से घर-घर में मशहूर हो गए थे। शो के अलावा वह मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया और बॉम्बे टू गोवा जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 

07:33 PM, 08-Sep-2022

सावधानी बरत रहे डॉक्टर

एक इंटरव्यू में पारिवारिक मित्र डॉ. अनिल मोरारका ने कहा, ‘राजू जी को कुछ दिन पहले संक्रमण हो गया था, लेकिन वह कुछ समय में ठीक हो गया था। इसलिए टीम अब अत्यधिक सावधानी बरत रही है ताकि संक्रमण न हो।’

05:41 PM, 08-Sep-2022

अस्पताल में क्यों भर्ती हैं राजू?

बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने के बाद पिछले महीने 10 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जिम में वर्कआउट के दौरान हुए बेहोश हो गए थे।

04:37 PM, 08-Sep-2022

नली के माध्यम से दिया जा रहा जूस

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजू को रोजाना दूध दिया जा रहा है। जी हां, राजू को होश नहीं आया है। ऐसे में उन्हें नली के माध्यम से रोजाना दूध और जूस दिया जा रहा है।

03:26 PM, 08-Sep-2022

नॉर्मल है राजू का बीपी

10 अगस्त से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें होश नहीं आया है लेकिन उनका बीपी नॉर्मल है। उनका ब्रेन रिफ्लेक्स भी पहले से ज्यादा बेहतर है। 

02:19 PM, 08-Sep-2022

मैं अनुरोध करती हूं..

इससे पहले राजू की पत्नी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, “मेरा अनुरोध है कि कृपया अफवाहें न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है। हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए। कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आएंगे। डॉक्टर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं। इसलिए कृपया नकारात्मकता न फैलाएं।”

01:30 PM, 08-Sep-2022

पत्नी बोलीं- मैं केवल इतना कहूंगी..

हाल ही में राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा, “मैं केवल इतना कह सकती हूं कि उनकी हालत स्थिर है और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। मेडिकल टीम अपना बेस्ट दे रही है और हम चाहते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करते रहें, ताकि वह ठीक हो जाएं और वापस हमारे पास आ जाएं।”

12:57 PM, 08-Sep-2022

फैंस कर रहे हैं प्रार्थना

राजू की पत्नी शिखा के बयान के बाद हर कोई राजू के जल्द होश में आने के लिए प्रार्थना कर रहा है। 

12:00 PM, 08-Sep-2022

होश में लाने के लिए किए जा रहे ये प्रयास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली स्थित राजू के भाई के घर पर रोजाना रुद्राभिषेक किया जा रहा है। इतना ही नहीं राजू की अच्छी सेहत के लिए रोजाना उन्हें अमिताभ बच्चन और परिवार के ऑडियो सुनाए जा रहे हैं। उनकी न्यूरो फीजियोथेरेपी भी की जा रही है।

11:38 AM, 08-Sep-2022

राजू के भाई ने दिया अपडेट

राजू के भाई ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान इस बात की भी जानकारी दी है कि “एम्स में न्यूरो विभाग की हेड पद्मा श्रीवास्तव की देखरेख में राजू का इलाज चल रहा है। पत्नी शिखा के साथ अब बेटी अंतरा को भी राजू से मिलने की परमिशन दी जा रही है। 

11:00 AM, 08-Sep-2022

कब हटेगा वेंटिलेटर?

राजू के भाई काजू ने बताया था कि अब राजू को बहुत कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। जहां तक वेंटिलेटर सपोर्ट की बात है तो  करीब पांच दिन पहले उन्हें बुखार आया था जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर हटाने को लेकर दोबारा कोई बात नहीं कही है।

10:29 AM, 08-Sep-2022

Raju Srivastava Health LIVE Update: एक महीने से वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, जानिए अब तक का हर एक अपडेट

राजू श्रीवास्तव की हालत पहले से बेहतर है। उनके शरीर में अब मूवमेंट होने लगी है। ऑक्सीजन सपोर्ट भी अब बेहद कम रह गया है। राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि राजू की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *