[ad_1]

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में हर भर्ती आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से होगी। आयोग के तहत प्रथम भर्ती पायलट आधार पर ऑनलाइन माध्यम से होगी। इसमें आवेदन से लेकर परीक्षा तक हर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए)के 162 पदों पर पूर्व आयोग के समय से जारी भर्ती प्रक्रिया को सर्वप्रथम पूरा किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के मुख्य प्रशासक डॉ. आरके परूथी ने हमीरपुर में यह बात कही। मुख्य प्रशासक के तौर पर अक्तूबर माह सरकार की तरफ से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद दूसरी दफा मुख्य प्रशासक हमीरपुर पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को भंग कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रशानिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा, ज्वाइंट कंट्रोलर प्रदीप शर्मा और लीगल ऑफिसर डिप्टी डीए राहुल चोपड़ा उपस्थित रहे।
राज्य चयन आयोग गठित होने के बाद यह पहली बैठक हुई है। जिसमें आयोग में नियुक्त अधिकारियों ने आगामी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने पर चर्चा की है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्य चयन आयोग हमीरपुर में नए साल शुरू होते ही नौकरियों का पिटारा खुलेगा। मुख्य प्रशासक शुक्रवार को आयोग कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने को लेकर विशेष तौर पर चर्चा होगी। मुख्य प्रशासक आर के पुरूथी ने कहा कि आयोग का गठन जल्द ही पूरा हो जाएगा। पुराने कर्मचारियों की क्या भूमिका होगी इस पर विचार होगा और नए आयोग में नए कर्मचारियों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्स एजेंसी के जरिये ही होगी। शानन कमेटी की रिपोर्ट के बाद भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण ऑनलाइन किया जाएगा।
162 पदों के लिए 1800 से अधिक आएं है आवेदन
ओटीए के 162 पदों के लिए 1800 से अधिक अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया था। भंग आयोग के समय ही इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था लेकिन पेपर लीक मामले के कारण यह अधर में लटकी हुई थी। अब आवेदन नए सिरे से लिए जाएंगे अथवा नहीं इसे लेकर सरकार स्तर पर फैसला लिया जाएंगा हालांकि भर्ती के परीक्षा की प्रक्रिया अब पूर्णतया ऑनलाइन होगी यह तय है।
[ad_2]
Source link