[ad_1]

varanasi news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी को सजाया जा रहा है। इंग्लिशिया लाइन स्थित फूल मंडी में रविवार को फूल व मालाओं की भारी डिमांड रही। रविवार को फूल मंडी से 20 हजार से अधिक गेंदा के फूलों की माला और करीब 10 क्विंटल गुलाब के फूलों की बिक्री हुई। फूलों की मांग बढ़ने की वजह से दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए है।
काशी के फूलों से सज रही अयोध्या
श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए काशी के फूलों से अयोध्या को सजाया जा रहा है। इंग्लिशिया लाइन स्थित फूलमंडी से 50 क्विंटल फूल अयोध्या भेजे गए है। इन फूलों से अयोध्या को भव्य सजाया जा रहा है। इसमें 10 हजार गेंदा के फूल की माला और तीन क्विंटल गुलाब के फूलों की खेप अयोध्या भेजी गई है।
मंडी के प्रमुख फूल व्यवसायी विशाल दुबे ने बताया कि तीन दिन पहले करीब 50 क्विटंल फूल अयोध्या भेजे गए हैं। फूलों की डिमांड ज्यादा थी, लेकिन मौसम खराब होने से फूलों की आवक कम हो गई है। इस वजह से ज्यादा फूल नहीं भेजे जा सके। लग्न की वजह से भी इसकी खपत बढ़ी है। इससे दाम में भी तेजी आई है।
[ad_2]
Source link