Ram Mandir: चरम पर उल्लास… हर ओर गूंजा रामनाम, रामधुन में रमे रहे लोग; निकाले जुलूस, दीपदान और की आतिशबाजी

[ad_1]

joy of Shri Ram life consecration festival in Ayodhya remained at its peak in Agra also

Ram Mandir: चरम पर उल्लास… हर ओर गूंजा रामनाम, रामधुन में रमे रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास सोमवार को ताजनगरी आगरा में चरम पर पहुंच गया। पिछले तीन दिनों से मंदिर व घरों में धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। हर गली और नुक्कड़ पर श्रीराम यात्राएं निकालीं। भगवा, राम पताकाओं के साथ राम आएंगे…की धुन पर रामभक्त थिरकते रहे। मंदिरों, सोसाइटियों, कॉलोनियों, व्यावसायिक संस्थानों में भी सुंदरकांड, रामायण पाठ, आरती और भंडारे हुए। शाम को यमुना के घाटों, घरों और मंदिरों में दीपदान कर दीपोत्सव मनाया गया।

घर-घर में भगवान राम की छवि वाले भगवा ध्वज फहराए गए। दिन में सुंदरकांड, हवन-पूजन के बाद शाम को महिलाओं और बच्चों ने दीप जलाए। आतिशबाजी से आसमान रंग-बिरंगा हो उठा। इसके पहले सूर्योदय के साथ ही मंदिरों में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया।

शहर की सड़कों पर रामभक्तों का सैलाब उमड़ा, जो अपने वाहनों पर रामलला की ध्वजा लेकर निकले। जय श्रीराम के नारों से सड़कें गूंज उठीं। बोदला सिकंदरा रोड पर सब्जी मंडी एसोसिएशन ने भगवान राम की झांकी सजाई, जिसमें पूरे परिसर को भगवा गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। इस झांकी को देखने वालों के कारण बोदला सिकंदरा रोड पूरे दिन जाम बना रहा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *