[ad_1]

Ayodhya Ram Mandir
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दुनियाभर में मिसाल बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। अयोध्या समेत पूरे यूपी में 14 से 22 जनवरी तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें रामकथा, रामलीला, शास्त्रीय संगीत की पूरी शृंखला शामिल है।
इन कार्यक्रमों के साथ ही 22 जनवरी को देशभर में दीपोत्सव मनाने की तैयारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील किया कि इसमें प्रदेशवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि अयोध्या में 14 जनवरी से शुरू हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे देश से कलाकारों को बुलाया गया है।
शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन समेत अन्य विधाओं से जुड़े कलाकार लगातार 70 दिनों तक प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान चार से पांच हजार कलाकार अयोध्या में रहेंगे, जिनके ठहरने के लिए कला ग्राम की स्थापना की जा रही है। ब्यूरो
बृहद होगा दीपोत्सव
मुकेश मेश्राम ने बताया कि यह दीपोत्सव दीपावली से पहले होने वाले कार्यक्रम जैसा नहीं होगा, बल्कि उससे भी वृहद होगा। इसको पर्व की तरह हर घर में मनाया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग सभी प्रदेशवासियों से अपने घरों में दीप के माध्यम से ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित करने की अपील कर रहा है।
[ad_2]
Source link