Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में चलाया गया स्वच्छता अभियान, डीएम-कमिश्नर ने लिया हिस्सा

[ad_1]

DM and Commissioner launched cleanliness campaign in Varanasi on occasion of inauguration of Ram Temple

varanasi news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारतेंदु हरिश्चन्द्र उद्यान (कंपनी बाग) में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आयोजन में भाग लेकर बाग में स्थित मंदाकिनी कुंड में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को गति दी।

कमिश्नर के बेटे ने भी लिया अभियान में हिस्सा

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश भर में रविवार यानी आज से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि वैसे तो हम लोग रोज साफ-सफाई करते हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित यह सफाई अभियान बेहद खास है। हम सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए। जिससे स्वच्छता अभियान को रफ्तार मिल सके और हम अपने आसपास से गंदगी को समाप्त कर सकें। इस दौरान मंडलायुक्त के बेटे अथर्व ने भी झाड़ू लगाकर अभियान में हिस्सेदारी निभाई। 

नगर में आयोजित हो रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अधिकारियों के साथ दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाई। जिलाधिकारी ने चिरंजन पार्क में स्थापित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान रजिस्टर को चेक करते हुए उन्होंने मौजूद लोगों से मिल रही व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही किसी भी दशा में कोई लापरवाही न होने पाए, इसके लिए उन्होंने सख्त हिदायत दी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी में लगभग 100 मंदिरों में जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, उनकी साज सज्जा तथा भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके आलावा विभिन्न मंदिरों में उनके प्रशासन द्वारा स्वतः कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा को भी निर्देशित किया गया है ताकि प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को और भव्य स्वरूप दिया जा सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *