Ram Mandir: राम नाम से नाता जोड़ रहे काशी के युवा, टैटू बनवाने का बढ़ा क्रेज; रोज पहुंच रहे सैकड़ों लोग

[ad_1]

Ram mandir Ayodhya excitement in youth of varanasi craze of tattoos of Ram picture and name

सिगरा स्थित एक टैटू शॉप पर रामनाम का टैटू बनवाते युवा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी के युवा प्रभु श्रीराम की स्मृति को अपने तन पर सहेज रहे हैं। भगवान राम, अयोध्या धाम, जय श्री राम, राम-राम, सीताराम, यतो धर्मस्ततो जय: और सियावर राम के नाम का टैटू बनवा रहे हैं। रोजाना 100 से ज्यादा युवा राम नाम का टैटू बनवाने आ रहे हैं।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में उत्सव जैसा माहौल है। युवा भी रामधुन में रमे हैं। सिगरा स्थित एक दुकान पर राम नाम का टैटू बनवाने वाले सिद्धार्थ और मनी उत्साहित दिखे हैं। उनका कहना है कि 500 वर्षों के बाद राम मंदिर बन रहा है। पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। इस बार 22 जनवरी को दीपावली मनाएंगे। घर में दीये जलाएंगे। भगवान श्रीराम सनातन धर्म और हिंदू आस्था के प्रतीक हैं। अब उनके नाम के साथ ही जीना है। हाथ पर स्थायी रूप से टैटू बनवाया है। पहले जो युवा हाथ पर पत्नी या फिर प्रेमिका के नाम का टैटू बनवाते थे, वह भी राम नाम जप रहे हैं। अब राम के नाम का टैटू बनवा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *