Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के बीच रणजी मुकाबला आज से, कटक में खेला जाएगा मैच

[ad_1]

Ranji Trophy: match between JammuKashmir and Odisha from today in Cuttack

मैच खेलते हुए (फाइल)
– फोटो : संवाद

विस्तार


ओडिशा के खिलाफ शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर (जेएंडके) की टीम तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। धनेश्वर रथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट साइंसेज (डीआरआईईएमएस) की ग्राउंड कटक में सुबह 9 बजे से मुकाबला शुरू होगा। ग्रुप डी अंक तालिका में फिलहाल जम्मू-कश्मीर दो अंक के साथ सातवें और ओडिशा तीन अंक के साथ छठे स्थान पर है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के दोनों मुकाबले खराब मौसम के कारण ड्रा रहे थे। अपने घर में हिमाचल के खिलाफ पहले मुकाबले में जहां पहली पारी में पिछड़ने के कारण जेएंडके को सिर्फ एक अंक मिला, वहीं, दिल्ली के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी खराब मौसम के कारण पूरा नहीं हो सका था। 

जेएंडके को फिर एक अंक से संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर, ओडिशा पहला मुकाबला बड़ौदा से हारने के बाद दूसरे मुकाबले में मध्यप्रदेश के खिलाफ ड्रा खेला। हालांकि, ओडिशा ने पहली पारी में बढ़त ली, जिस कारण तीन अंक का फायदा हुआ। जम्मू-कश्मीर जीत के साथ स्थिति सुधारने का प्रयास करेगा।

टीम में शुभम खजूरिया (कप्तान), कामरान इकबाल, अभिनव पूरी, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मुसैफ एजाज, शुभम सिंह पुंडिर, फाजिल राशीद (विकेटकीपर), आबिद मुस्ताक, साहिल लोत्रा, लोन नासिर, उमरान मलिक, उमर नजीर, आकिब नबी और रोहित शर्मा शामिल हैं। वसीम बशीर को 15 सदस्यीय टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

आईएसपीएल के ट्रायल्स श्रीनगर में 20 और 21 को

जम्मू। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) ने सिटी ट्रायल्स की तारीखों की घोषणा कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिटी ट्रायल्स शुरू हो गए हैं। श्रीनगर टीम के लिए ट्रायल्स 20 और 21 जनवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीनगर में होंगे जो सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेंगे। चयनित खिलाड़ियों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

सिटी में ट्रायल पूरे होने के बाद 48 घंटे में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 17 शहरों में ट्रायल्स होने हैं, जिनमें श्रीनगर, बंगलूरू, कोलकाता, भोपाल, दिल्ली, रत्नागिरी, रायपुर, हैदराबाद, रायगढ़, पालघर, नासिक, अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई, पुणे, जयपुर और मुंबई शामिल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *