RB Lal: कमरे में जाकर छिपे थे कुलपति, बाहर से लगवा दिया था ताला; रोशनदान से झांककर देखा तो कुर्सी पर बैठे मिले

[ad_1]

Shuats Vice Chancellor RB Lal hiding in room had got it locked from outside Prayagraj police arrested

Shuats Vice Chancellor RB Lal
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शुआट्स वीसी आरबी लाल ने शुक्रवार को भी पुलिस को चकमा देने की तैयारी कर ली थी। पुलिस के आने की भनक लगते ही वह भागकर गेस्ट हाउस के पीछे स्थित कमरे में छिप गए। यही नहीं बाहर से ताला भी लगवा दिया था। कमरे में ताला लगा देख पुलिसकर्मियों ने रोशनदान से झांककर देखा तो वह कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए। 

इसके बाद ताला तोड़कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल रविवार को शुआट्स के शिक्षकों की वीसी के साथ एक बैठक होने वाली थी। इसमें शिक्षकों के 11 माह के बकाया वेतन को लेकर बातचीत होनी थी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इसकी सूचना थी। ऐसे में उन्हें दबोचने के लिए टीम पहुंच गई। 

बैठक शुआट्स के ठीक सामने स्थित गेस्ट हाउस में हो रही थी। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची, वीसी को इसकी भनक लग गई। वह गेस्ट हाउस से निकलकर पीछे स्थित कमरे में पहुंच गए और इसमें बाहर से ताला लगवा दिया। 

वीसी के न मिलने पर एसओजी व पुलिस टीम उन्हें खोजते हुए गेस्ट हाउस से लगे हुए कमरे के बाहर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लगा मिला। शक होने पर एक पुलिसकर्मी ने रोशनदान से झांककर देखा तो वह भीतर बैठे दिखाई दिए। इसके बाद ताला तोड़कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *