Realme 11X 5G की आज स्पेशल सेल, फ्री में ईयरबड्स पाने का मौका, पाएं ऑफर्स की पूरी जानकारी

[ad_1]

Realme 11X 5G Special Sale: रियलमी के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप के साथ कमाल का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है. Realme के पास अपने ग्राहकों के लिए एंट्री लेवल से लेकर मिड रेंज स्मार्टफोन्स की एक लंबी लिस्ट मौजू हैं और ग्राहक इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई स भी ऑप्शन चुन सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए दो नये स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें Realme 11 5G और 11X 5G शामिल है. कंपनी की तरफ से पेश किए गए ये दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स को उन बायर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जिन्हें 18,000 रुपये से कम में अपने लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन की तलाश है और ऐसे में अगर आप भी अपने लिए बजट रेंज में अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इन दोनों को ही चेकाउट कर सकते हैं.

Realme 11X 5G स्पेशल सेल

शुरुआती जानकारी के अनुसार Realme 11X 5G की पहली सेल 30 अगस्त से शुरू की जाने वाली थी. लेकिन, कंपनी ने अपनी पांचवीं ऐनिवर्सरी के मौके पर एक स्पेशल सेल आयोजित करने का फैसला लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें Realme 11X 5G को आज दोपहर 12 बजे से ही आयोजित की गई स्पेशल सेल में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स हैं जिनमें 64MP कैमरा, 6.5 इंच डिस्प्ले और 8GB तक रैम जैसे फीचर्स शामिल हैं. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो पहले इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लें.

Realme 11X 5G Specifications 

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी है, यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. आपकी जानकारी के लिए बट दें स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है. डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.40 प्रतिशत है. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है और इसमें 16GB तक रैम दी गई है.फोन में Dynamic RAM फीचर दिया गया है जिसके साथ रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Realme 11X 5G में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. वहीं, बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है.

Realme 11X 5G Camera and Battery

रियलमी 11X 5G स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.79 के साथ आता है. हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.05 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. रियलमी का यह फोन डुअल 5G सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/एजीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Realme 11X 5G Price and Offers

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है जबकि, इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिडनाईट ब्लैक और डॉन पर्पल कलर में पेश किया है. आप अगर इस स्मार्टफोन को SBI या फिर HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदते हैं तो इसपर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. केवल यहीं नहीं आप इस स्मार्टफोन को 6 महीने के नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. पांचवीं सालगिरह के मौके पर कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहकों को हर 10 मिनट पर Realme Buds Air 5 जीतने का भी मौका दे रही है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *