Republic day: एसएसपी दून और एसटीएफ को राज्यपाल पदक, परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, पढ़ें रूट प्लान

[ad_1]

देहरादून

देहरादून
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। समारोह के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यहां आने वाले विक्रमों और बसों के रूट भी डायवर्ट रहेंगे। इसके अलावा कई जगह बैरिकेडिंग लगाकर भी चेकिंग की जाएगी।

Republic day 2023: उत्तराखंड में उत्कृष्ट सेवा के लिए 96 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान, राज्यपाल देंगे पदक

एसएसपी दून और एसटीएफ को राज्यपाल पदक

एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल और एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा को राज्यपाल पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। उन्हें यह पदक उत्कृष्ट सेवा के आधार पर गणतंत्र दिवस पर प्रदान किया जाएगा। इनके अलावा सराहनीय कार्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए भी तीन अधिकारियों का चयन हुआ है। इनमें अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा राकेश चंद देवी, अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती और अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार पिथौरागढ़ बसंत बल्लभ तिवारी शामिल हैं। 

 

परेड ग्राउंड के चारों ओर यह रहेगी व्यवस्था

– परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

– वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा यहां से कांवेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिनी और वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट नं. 01) से प्रवेश करेंगे।

ये है पार्किंग व्यवस्था


– वीआईपी-अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।

– गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड व प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज-आईआरडीटीए ऑडिटोरियम में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट नं. 04 व 05) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।

– धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।

– सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क होंगे।

– राजपुर रोड से दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।

यहां रहेंगे बैरियर

आउटर प्वाइंट

– ईसी रोड सर्वे चौक

– मनोज क्लीनिक

– बुद्धा चौक

-दर्शनलाल चौक

-ओरिएंट चौक

-पैसिफिक तिराहा

इनर प्वाइंट

– रोजगार तिराहा

– कनक चौक

– डूंगा हाऊस

– लैंसडौन चौक

– कॉन्वेंट तिराहा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *