Republic Day 2024: जश्न के लिए दून तैयार, मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, झांकियां होंगी आकर्षण

[ad_1]

Republic Day 2024 Dehradun ready For celebrate CM Dhami will participate in Parade Ground Event

गणतंत्र दिवस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी दून में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी सोनिका ने गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड ग्राउंड में बैरिकेटिंग, विद्युत और पेयजल की व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। सीएम धामी कार्यक्रम में सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों और अन्य कार्यक्रमों को योजनावार व्यवस्थित रूप से कराए जाए।

Republic Day 2024: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा-जल्द लागू होगा यूसीसी

आकर्षण का केंद्र होगी सूचना विभाग की झांकी

गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार आकर्षण का केंद्र सूचना विभाग की झांकी होगी। सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सूचना विभाग की ओर से विकसित उत्तराखंड की झांकी का निर्माण किया गया है। 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है। देवभूमि उत्तराखंड में विकसित भारत के तहत कई लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं के कार्य जैसे ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, होम स्टे, रोप-वे आदि पर तेजी से कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही पारंपरिक अनाजों का भी पर्याप्त मात्रा में उत्पादन किया जा रहा है। झांकी में उत्तराखंडी महिला को पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा पारंपरिक अनाज मंडवा, झंगोरा, रामदाना, कौंणी की खेती खेती और राज्य पक्षी मोनाल को दिखाया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *