Republic Day 2024: मुरादाबाद में रंगारंग कार्यक्रम, जितिन प्रसाद ने ली परेड की सलामी, पुलिसकर्मी सम्मानित

[ad_1]

Republic Day 2024: Colorful program in Moradabad, Jitin Prasad took salute of the parade, policemen honored

गणतंत्र दिवस 2024: मुरादाबाद में परेड का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। परेड समारोह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद रहे। उन्होंने ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों और पुलिस कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। परेड में यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, रेडियो सेवा, फायर सर्विस, वायरलेस विभाग, डायल 100, फील्ड यूनिट की टोलियां शामिल हुई।

उत्कृष्ठ सेवा के लिए 17 पुलिसकर्मी सम्मानित

उत्कृष्ठ सेवा के लिए मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना और 17 पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाएंगे। एसएसपी को डीजीपी की ओर से प्रशस्ति पत्र मिला है जबकि आरआई रकम सिंह समेत 17 अन्य पुलिसकर्मियों को अलग-अलग पदक और सम्मान चिन्ह दिए गए हैं।

एसएसपी हेमराज मीना ने 2023 में मुरादाबाद के चर्चित कुशांक हत्याकांड, सीए श्वेताभ तिवारी और भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड का खुलासा किया था। इसके अलावा मझोला क्षेत्र से एक बच्चे को अगवा कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले अपहरण कर्ताओं को 12 घंटे में गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया गया था।

इसके लिए डीजीपी की ओर से उन्हें प्रशस्तिपत्र दिया गया है। एसआई प्रमोद कुमार को डीजीपी का उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया गया। सराहनीय सेवा के लिए इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव, अकादमी के इंस्पेक्टर जुनैद आलम और सिपाही चालक साजिद अली को सराहनीय सेवा चिह्न मिला।

शौर्य के आधार पर जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार और एसआई तारिक वसीम को सराहनीय सेवा सम्मान के तहत सिल्वर मेडल दिया गया। इसी तरह सेवा अभिलेख के आधार पर आरआई रकम सिंह, एसआई धर्मवीर राज, एसआई हरिओम गुप्ता और जीआरपी के मुख्य आरक्षी चालक राम खिलाड़ी को प्रशंसा चिह्न के रूप में सिल्वर मेडल दिया गया है।

शौर्य के आधार पर इंस्पेक्टर अमित कुमार, एसआई सुभाष चंद्र धनकर, मुख्य आरक्षी प्रेमराज, आरक्षी सचिन कुमार और सिपाही गौरव कुमार, आकाश व गुलशन कुमार को सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया गया। सभी अधिकारी और कर्मचारी गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में सम्मानित किए गए।

गणतंत्र दिवस पर सघन चेकिंग

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर भर में अलर्ट रहा। पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मुख्य बाजारों और शॉपिंग मॉल्स में सघन चेकिंग की। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर यात्रियों के बैग और अन्य सामान की तलाशी ली गई। वहीं बाजारों और मॉल्स में कई व्यक्तियों को संदिग्ध मानकर पुलिस ने पूछताछ की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *